view all

स्मृति ईरानी ने लगाया तहसीन पूनावाला पर ‘सेक्सिस्ट’ ट्वीट करने का आरोप

सीएनएन न्यूज़-18 को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने तहसीन पूनावाला पर ‘सेक्सिस्ट’ ट्वीट करने का आरोप लगाया है.

FP Staff

सीएनएन न्यूज़-18 को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने तहसीन पूनावाला पर ‘सेक्सिस्ट’ ट्वीट करने का आरोप लगाया है.

स्मृति ईरानी के अनुसार यह ट्वीट तहसीन ने तब किया था, जब फरवरी 2016 में सभी यूनिवर्सिटियों में तिरंगा झंडा फहराना अनिवार्य करने का फैसला लिया गया था.


ईरानी के इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब तिरंगे संबंधित यह फैसला लिया गया तो उस समय उन्हें ट्विटर पर लैंगिक भेदभाव का शिकार होना पड़ा.

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान एक ट्वीट दिखाया जिसकी भाषा आपत्तिजनक थी. ईरानी का कहना था कि यह ट्वीट तहसीन पूनावाला का है.

ईरानी ने कहा कि उस वक्त कांग्रेस या किसी और राजनीतिक दल ने तहसीन पूनावाला की निंदा नहीं की थी.

तहसीन पूनावाला ने ईरानी के इस दावे से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं एक लिबरल विचारों वाला व्यक्ति हूं और महिला विरोधी नहीं हूं. मैं हमेशा महिलाओं के अधिकार के साथ खड़ा रहा हूं.

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ईरानी का यह आरोप बेबुनियाद और भद्दा है. वे अपने वकील से बात कर रहे हैं और स्मृति ईरानी पर वे मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कर सकते हैं.