view all

यमुना एक्सप्रेस वे पर 17 परियोजनाएं रद्द, निवेशक परेशान

अजनारा, जेपी ग्रुप, गौड़ संस, और ओरिस इंफ्रा जैसे बिल्डर्स के प्रोजेक्ट हुए रद्द

FP Staff

यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक्सप्रेस वे पर बन रही 17 परियोजनाओं को रद्द कर दिया है. ये 17 परियोजनाएं 6 बिल्डर है.

इनमें अजनारा, जेपी ग्रुप, गौड़ संस, और ओरिस इंफ्रा जैसे बिल्डर्स के प्रोजेक्ट शामिल हैं.


निवेशक परेशान

यमुना एक्सप्रेस वे पर परियोजनाए रद्द होने से निवेशकों में घबराहट फैल गई है.

क्या है आरोप

प्राधिकरण का कहना है कि बिल्डर बिना नक्शा मंजूर कराए अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे. इन परियोजनाओं को एसपी और बीएसपी के सरकार में मंजूरी मिली थी.

अब क्या होगा?

बिल्डरों को नए सिरे से बिल्डिंग प्लान का नक्शा मंजूर करने के लिए आवदेन करना होगा. इनमें से कुछ बिल्डरों ने तो बुकिंग कर ली थी जबकि निर्माण कार्य नहीं हुआ था.

जेपी इंफ्राटेक को यमुना एक्सप्रेस वे का निर्माण करने के बदले यूपी सरकार से हुए समझौते के तहत एक्सप्रेस वे के किनारे 500 हेक्टेयर जमीन आवंटित किया गया था.