view all

उत्तराखंड में बादल फटने से बरपा कहर, 6 की मौत, जवान लापता

पिथौरागढ़ के दो इलाकों में भारी बारिश के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें राहत कार्य में लगी हैं

Bhasha

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार को तड़के बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सेना का एक जवान लापता हो गया.

जिला प्रशासन के मुताबिक, पहली घटना धारचूला में नाउघाट के नजदीक मंगती नाले में उस समय हुई जब स्थानीय नदी मंगती नाला में घाटी में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और नाले के बहाव की चपेट में आकर कुछ दुकानें और सेना के शिविर बह गये.


पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल से दो शव बरामद किये जबकि सेना का जवान लापता है.

बादल फटने की दूसरी घटना मालपा में हुई जहां एक स्थानीय छोटी नदी में आई बाढ़ में चार लोग बह गए.

राहत कार्य में लगीं एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें

डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों ने बाद में चार शव बरामद किए जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया.

पिथौरागढ़ जिला में डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर आर एस राणा ने बताया, 'हमने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा आईटीबीपी के सदस्यों और सेना के जवानों को राहत और पुनर्वास कार्य में लगाया है और लापता लोगों का पता लगान के लिए तलाशी अभियान चलाया है.'