view all

इस गांव के लोग बिना टॉयलेट वाले घरों में नहीं करेंगे अपनी बेटियों की शादी

गांववालों ने बकायदा शपथ ली है कि वो अपनी बहन बेटियों की शादी किसी ऐसे परिवार या घर में नहीं करेंगे

FP Staff

हरियाणा के सिरसा जिले के गोडीकान गांव की पंचायत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. फैसले के अनुसार इस गांव की बेटियों की शादी अब ऐसे किसी घर में नहीं की जाएगी जहां टॉयलेट न हो. इस फैसले में पूरे गांववालों की सहमति है. लोगों ने बकायदा शपथ ली है कि वो अपनी बहन बेटियों की शादी किसी ऐसे परिवार या घर में नहीं करेंगे.

एएनआई की खबर अनुसार गांव के पंचायत ऑफिसर ने कहा कि हमारे गांव के सभी घरों में टॉयलेट है. हमने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि दूसरे गांव की पंचायत भी हमसे प्रेरित होकर ऐसा फैसला ले सके.

बता दें कि पंचायत ने यह फैसला बीते 8 जून को ही ले लिया था. इस फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचायत को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा , ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान खुले में शौच मुक्त भारत और हर घर में शौचालय की कल्पना करता है. गोडिकान गांव का फैसला सच में सराहनीय है.'