view all

ड्रग्स इस्तेमाल को अपराध की श्रेणी से बाहर करेगी सिक्किम की सरकार

ड्रग्स बेचने वालों पर कार्रवाई और कड़ी की जाएगी लेकिन ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपराधी की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा

FP Staff

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा है कि उनकी सरकार ड्रग्स के इस्तेमाल को अपराध बताने वाले सिक्किम के मौजूदा कानून में बदलाव लाएगी. अब ड्रग्स के इस्तेमाल को अपराध नहीं बीमारी के तौर पर देखा जाएगा.

मुख्यमंत्री का ये बयान एक आधिकारिक स्टेटमेंट में रिलीज किया गया. बुधवार को रानीपूल में तेनदोंग ल्हो रम फात सेलिब्रेशन के मौके पर उन्होंने कहा था कि ड्रग्स बेचने वालों पर कार्रवाई और कड़ी की जाएगी लेकिन ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपराधी की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा. इसे बीमारी की तरह देखा जाएगा और उनके ट्रीटमेंट और थेरेपी की व्यवस्था की जाएगी.


मुख्यमंत्री ने लोगों को ड्रग्स की समस्याओं के प्रति जागरूक होने को कहा. साथ ही नशे की दुनिया में डूब चुके युवाओं को इलाज के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया.

चामलिंग ने ये भी जानकारी दी कि वो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को सिक्किम बुलाने की कोशिश कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि संजय दत्त यहां के युवाओं को ड्रग्स से लड़ने की प्रेरणा दे सकें.

सिक्किम के एंटी ड्रग्स एक्ट 2006 के तहत अगर किसी व्यक्ति को ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 6 महीने की सजा हो सकती है या 20,000 का जुर्माना लग सकता है.