view all

पैसेंजर कार में 7-9 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद: सियाम

कच्चे माल की लागत बढ़ने और तेल कीमतों का वर्तमान वित्त वर्ष में गाड़ियों की ब्रिकी पर निगेटिव असर पड़ सकता है

Bhasha

वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम का 2017-18 में घरेलू यात्री वाहन ब्रिकी में 7 से 9 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है.

संगठन का कहना है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने और तेल कीमतों का मौजूदा वित्त वर्ष में गाड़ियों की ब्रिकी पर निगेटिव असर पड़ सकता है. इस दौरान नये आने वाले मॉडलों की संख्या भी कम रहेगी. वहीं, यूटिलिटी वाहनों की तुलना में कार के मॉडल अधिक आएंगे.


सियाम के उप-महानिदेशक सुगातो सेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आर्थिक बढ़ोतरी और उपभोक्ता धारणा में सुधार नजर आ रहा है. लोन की घटती लागत और बजट में इनकम को मामूली समर्थन से 2017-18 में खपत बढ़ेगी.’

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के बारे में उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर इस सेगमेंट की बढ़ोतरी दर 7 से 9 फीसदी रहने की उम्मीद है.’ वेतन आयोग के भुगतान और बेहतर रबी उत्पाद से इस वित्त वर्ष में ग्रोथ को बल मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने आगाह किया कि, कच्चे माल की बढ़ी लागत के कारण पेट्रोल और डीजल कारों की स्वामित्व लागत 2017-18 में 4 से 6 फीसदी बढ़ सकती है.