view all

जीएसटी दरों से ऑटो सेक्टर में डिमांड में आएगी तेजी: सियाम

कर की दरें उद्योग की उम्मीद के अनुरूप है जिससे लगभग सभी पक्षों को फायदा होगा

Bhasha

सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) ने वाहनों के लिये निर्धारत जीएसटी दरों का स्वागत किया है. सियाम ने कहा कि नई दरों से डिमांड को तेजी देने में मदद मिलेगी.

सियाम के अध्यक्ष विनोद दसारी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘कर की दरें उद्योग की उम्मीद के अनुरूप है. कुल मिलाकर अलग-अलग अनुपात में कर का बोझ कम हुआ है जिससे लगभग सभी पक्षों को फायदा होगा.’


दसारी ने कहा कि इससे मांग को गति मिलेगी और देश में वाहन बाजार को मजबूती मिलेगी जिससे ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2016-27 में तय लक्ष्य को हासिल करने का रास्ता साफ होगा.

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये अलग जीएसटी से देश में इस सेगमेंट को गति मिलेगी. दसारी ने कहा कि हम यह चाहेंगे कि इसी प्रकार की व्यवस्था हाइब्रिड वाहनों के लिये भी हो.

हाइब्रिड वाहनों के मामले में 28 फीसदी कर के साथ 15 फीसदी उपकर लगेगा. जीएसटी के तहत कारों पर 28 फीसदी कर के साथ एक फीसदी से लेकर 15 फीसदी उपकर लगेगा.