view all

कर्नाटक: अलग झंडे की मांग पर शिवसेना ने मांगा सिद्धारमैया का इस्तीफा

सिद्धारमैया को बेहतर काम करके राज्य को अलग पहचान दिलानी चाहिए, अलग झंडे से नहीं- शिवसेना.

Bhasha

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कर्नाटक सरकार के राज्य के लिए अलग झंडे की मांग की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि यह कदम इतिहास और पार्टी के आदर्शों के उलट है.

शिवसेना ने केन्द्र से कर्नाटक सरकार को भंग करने या राज्य को मिलने वाली सभी सहायताओं को तत्काल बंद करने की भी मांग की.


शिवसेना ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के कदम को ‘तिरस्कार योग्य’ और ‘असंवैधानिक’ करार दिया जो कि राजद्रोह की श्रेणी में आता है.

'स्वतंत्रतासेनानियों का अपमान'

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है और उन स्वतंत्रता सेनानियों, जवानों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

संपादकीय में लिखा गया, ‘सोनिया गांधी को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पद से इस्तीफ दिलाना चाहिए और देश के प्रति अपने प्रेम को दिखाना चाहिए.’

इसमें आगे लिखा था, ‘कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिए अलग झंडे की मांग करके तिरस्कार योग्य काम किया है.’

कांग्रेस के ही उलट जा रहे हैं सिद्धारमैया

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने सभी राज्यों को एक राष्ट्रीय ध्वज के नीचे लाने के लिए काम किया लेकिन सिद्धारमैया अपनी ही पार्टी की विचारधारा के विपरीत चले गए.

संपादकीय में कहा गया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के लिए खास पहचान चाहते थे तो उन्हें अभूतपूर्व काम करके राज्य को अलग पहचान दिलानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और इसलिए अब ‘अपमानजनक मांगे’ कर रहे हैं.

कर्नाटक सरकार ने कल कहा था कि यह मुद्दा कि क्या किसी राज्य का अपना झंडा हो सकता है इसके लिए कोई तय नियम नहीं हैं क्योंकि देश के किसी कानून में इसका कोई जिक्र नहीं है.