view all

(वीडियो में) शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सैंडल से एयर इंडिया के स्टाफ को पीटा

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सीट को लेकर हुई बहस के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से पीट दिया

FP Staff

शिवसेना के एक सासंद पर एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से मारने का आरोप लगा है. घटना के बाद से विवाद गर्माने लगा है. जानकारी के अनुसार शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सीट को लेकर हुई बहस के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से पीट दिया.

कर्मचारी की पिटाई का वीडियो यहां देखें 


सांसद गायकवाड़ ने पिटाई की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने मेरे साथ बदतमीजी की थी, इसलिए मैंने उसकी पिटाई की. मैंने इसे चप्पल नहीं सैंडल से मारा, आप क्या उम्मीद करते हैं कि मैं उनकी गालियां सुनता रहता. मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीजी कर रहा था.

सांसद ने बताया कि मैंने बिजनेस क्लास का टिकट लिया था लेकिन फ्लाइट में बैठने के बाद पता लगा कि वो ईकोनॉमी क्लास है.

वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सीट के मामले में एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पल से पिटाई किया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है.

रवींद्र गायकवाड़ महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद से सांसद हैं. उन्हें क्षेत्र में रवि सर के नाम से जाना जाता है.

पिटाई खाने वाले स्टाफ ने कहा कि हमारे सांसदों की ऐसी संस्कृति देखकर यही कहा जा सकता है कि सिर्फ भगवान ही हमारे देश को बचा सकते हैं.

स्टाफ ने यह भी कहा कि वो उनकी सीट नहीं बदल सकता. यह उसके लिए संभव नहीं है. इसके बाद सांसद गुस्सा हो गए और उसे गालियां देने लगे.