view all

सुकमा हमला: एमपी के शहीदों को 1 करोड़ रुपए, घर और सरकारी नौकरी देगी शिवराज सरकार

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के सुकमा में मंगलवार को नक्सली हमला हुआ, जिसमें 9 जवान शहीद हुआ

FP Staff

सुकमा हमले में मारे गए मध्यप्रदेश के दो जवानों के परिवारों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खास ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ‘जिन दो जवानों की मौत सुकमा के नक्सल हमले में हुई है, उनके परिवार वालों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने दोनों परिवारों को एक-एक घर देने की भी घोषणा की है. शिवराज सिंह चौहान ने इसके साथ ही मारे गए दोनों जवानों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

मंगलवार को हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के सुकमा में मंगलवार को नक्सली हमला हुआ. यहां नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 4 जवान घायल हुए हैं. घायलों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया. मंगलवार सुबह यह सभी जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे. इस दौरान उनका वाहन नक्सलियों के बिछाए लैंड माइन की चपेट में आ गया और उसमें विस्फोट हो गया.