view all

मध्य प्रदेश: तीर्थ यात्रियों से बोलीं यशोधरा- हम जैसे पापी लोगों के लिए भी दुआ मांगना

यशोधरा राजे ने कहा कि मेरी बस एक गुज़ारिश है कि जब आप जाओगे, दर्शन करोगे तो इस पापी को याद रखना

FP Staff

मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहती हैं. ताजा मामला उनके विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी का है जहां उन्होंने बुधवार को बातों-बातों में खुद को ही पापी कह दिया.

दरअसल, शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में कामाख्या तीर्थ जा रहे लोगों से मंत्री बोलीं कि मुझ पापी के लिए भी भगवान से आशीर्वाद मांग लाना. मंत्री को ये भी यकीन नहीं है कि वो इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं.


यशोधरा राजे ने कहा कि मेरी बस एक गुजारिश है कि जब आप जाओगे, दर्शन करोगे तो इस पापी को याद रखना. हमारे लिए भी भगवान से दुआ मांगना कि हमारा काम सफल रहे. उन्होंने कहा कि मुझे अपना काम करने के लिए अब तीन चार महीने ही रह गए हैं. क्या पता कि मैं ये चुनाव लडूं या ना लडूं. पर कम से कम इन तीन महीने में मुझे अपना काम तो करने दो.

बता दें कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन विधायकों और मंत्रियों के टिकट काट सकती है जो पार्टी के आंतरिक सर्वे में फिट नहीं बैठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों को अपने टिकट कटने का अंदेशा है.

(न्यूज-18 के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट)