view all

केजरीवाल के धरना प्रदर्शन को शिवसेना का मिला साथ, जानिए क्या बोले उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने कहा कि केजरीवाल के साथ जो भी किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है

FP Staff

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे अनशन और धरना प्रदर्शन का शिवसेना ने समर्थन किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही मुहिम खास है.' राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल से बात की थी. उद्धव ने कहा, 'केजरीवाल को जनता ने चुना है और उन्हें दिल्ली के लिए काम करने का पूरा हक है. केजरीवाल के साथ जो भी किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.'

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल के घर सीएम केजरीवाल और उनके सहयोगियों के अनशन और धरना प्रदर्शन का आज आठवां दिन है. इस मामले पर हाईकोर्ट ने कहा, 'हम समझ नहीं पा रहे हैं कि यह धरना है या हड़ताल, हड़ताल की इजाजत किसने दी है? क्या एलजी हाउस में बैठना मान्य है?' हाईकोर्ट ने यह भी कहा, 'इस समस्या का समाधान बहुत जरूरी है.'

हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में केजरीवाल के धरने को असंवैधानिक बताया है. हाईकोर्ट ने कहा, 'किसी के घर में जबरन धरना नहीं दिया जा सकता और धरनास्थल एलजी कार्यालय का हिस्सा है.'