view all

शिवसेना सांसद ने कहा- राम मंदिर के लिए अध्यादेश लेकर आए केंद्र सरकार

संजय राउत ने कहा, जिस तरह केंद्र सरकार ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून और एससी/एसटी एक्ट के कानून में संशोधन लेकर आई, उसी तरह उसे अयोध्या के राम मंदिर पर भी अध्यादेश लेकर आना चाहिए

FP Staff

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने राम मंदिर पर तल्ख बयान देते हुए कहा है कि जिस तरह केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून और एससी/एसटी एक्ट के कानून में संशोधन लेकर आई, उसी तरह उसे अयोध्या के राम मंदिर पर भी अध्यादेश लेकर आना चाहिए.

राउत ने कहा, लोकसभा से लेकर राज्य विधानसभा में हमारी बहुमत है. यहां तक की हमारे पास अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने के लिए हमारे राष्ट्रपति भी हैं. तो सरकार को बात करने की बजाय, अध्यादेश लाना चाहिए.

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक आलेख के जरिए कहा, 'यदि मुसलमान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की इजाजत देते हैं तो यह वोट बैंक की राजनीति को खत्म कर देगा.

यह सोचना की मंदिर के निर्माण से अयोध्या में दंगे हो जाएंगे बिल्कुल ही बेबुनियादी है. मोदी सरकार को कुछ साहस दिखाना चाहिए और एक अध्यादेश लाकर राम मंदिर का निर्माण शुरू करना चाहिए.