view all

योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए शिरीष कुंदर ने मांगी माफी

शुक्रवार को शिरीष कुंदर के खिलाफ एफआईआर की गई

Bhasha

फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उनके  खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है.

कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, 'मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं. मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था.'अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर शुक्रवार को लखनऊ में फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर के खिलाफ एफआईआर की गई.


शिरीष कुंदर ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, ‘किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इलाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा.’ ये ट्वीट अब हटा दिए गए हैं.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाउद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है.’