view all

देसी स्टाइल में दिखे जापान के पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी

शिंजो आबे का ये दौरा काफी अहम है, क्योंकि इस दौरान भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल की आधारशिला रखी जाएगी

FP Staff

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनका ये दौरा काफी अहम है, क्योंकि इस दौरान भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) की आधारशिला रखी जाएगी. लेकिन उनके इस दौरे का सबसे आकर्षक पल है पीएम मोदी के साथ उनका रोड शो. रोड शो में जापान के पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी आबे भारत के रंग में रंग गए.

photo source: ANI


प्रधानमंत्री मोदी के साथ ओपन जिप्सी में रोड शो करते हुए आबे काफी उत्साहित नजर आए. रोड शो के मौके पर जापान के पीएम और उनकी पत्नी भारतीय कपड़ों में नजर आए. उनके ड्रेसिंग स्टाइल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जहां जापान के पीएम आबे नीले रंग की नेहरू जैकेट और खादी का कुर्ता पहने दिखे, वहीं उनकी पत्नी अकी आबे सलवार कमीज में नजर आईं.

हालांकि जब शिंजो आबे और अकी ने भारत की धरती पर कदम रखा, उस समय उन्होंने वेस्टर्न कपड़े पहन रखे थे. जब उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उस वक्त उन्होंने सूट पहन रखा था.

इससे पहले पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष से मिलने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़कर पहुंचे. शिंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी आबे बौद्ध भिच्छुओं से मिले. इसके बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोदी और आबे का रोड शो शुरू हुआ. उनका ये रोडशो 8 किलोमीटर लंबा होगा.