view all

शिमला नगर निगम चुनाव: बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे

कांग्रेस का दशकों से चला आ रहा वर्चस्व खत्म करते हुए बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस ने 12 सीटें हासिल की

FP Staff

शिमला नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित हुए. यहां 34 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे जिसमें कुल 126 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.

यहां कांग्रेस का दशकों से चला आ रहा वर्चस्व खत्म करते हुए बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस ने 12 सीटों पर, माकपा को एक सीट और चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.


ये आए नतीजे:

बीजेपी समर्थित 17 प्रत्याशी विजयी, कांग्रेस समर्थित 12 उम्मीदवार जीते, माकपा को मिली सिर्फ 1 सीट, 4आजाद उम्मीदवार.

-वॉर्ड-34 कनलोग से बृजबाला सूद विजयी, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी है बृजबाला सूद.

-वॉर्ड-33 खलीनी से पूर्ण मल विजयी, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार हैं पूर्णमल.

-वॉर्ड-29 विकासनगर से रचना विजयी, निर्दलीय उम्मीदवार हैं रचना.

-वॉर्ड-31 पटयोग से आशा शर्मा विजयी, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हैं आशा शर्मा.

-वॉर्ड-32 न्यू शिमला से कुसुमलता विजयी, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं कुसुमलता.

-वॉर्ड-30 कंगनाधार से रेणू चौहान विजयी, बीजेपी समर्थित उम्मीदावर हैं रेणू चौहान.

-वॉर्ड-28 छोटा शिमला से विदुषी शर्मा, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार हैं विदुषी शर्मा.

-वॉर्ड-27 कसुम्पटी से राकेश चौहान विजयी,कांग्रेस समर्थत उम्मीदवार हैं राकेश चौहान.

-वॉर्ड-17 बैनमोर से किमी सूद विजयी, वॉर्ड-18 इंजनघर से आरती चौहान विजयी, बीजेपी समर्थित हैं दोनों प्रत्याशी.

-वॉर्ड-9 कच्चीघाटी से निर्दलीय प्रत्याशी संजय परमार विजयी, 272 वोटों से जीते संजय परमार.

-वॉर्ड-8 बालूगंज से किरण बाबा विजयी, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार हैं किरण बाबा. 412 मतों से हासिल की जीत.

-वॉर्ड-6 टुटू से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार विवेक शर्मा 97 वोटों से जीत गए हैं

-वॉर्ड-26 पंथाघाटी से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार 47 मतों से जीत गए हैं

-मन्याणा वॉर्ड-25 से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप ठाकुर जीते

-वार्ड नं-23 से रीता ठाकुर जीत गई हैं

-शांगटी वार्ड नं-24 से कांग्रेस की मीरा शर्मा जीत गई हैं.

-कैथू वार्ड 3 से बीजेपी के सुनील धार जीते.

-वार्ड न-20 से बीजेपी समर्थित कमलेश मैहता ने भी जीत की दर्ज.

-वार्ड नं-2 रुलदू भट्टा वार्ड से बीजेपी के संजीव ठाकुर ने जीत दर्ज की.

-वार्ड नं-21 से शैलेंद्र चौहान ने जीत की दर्ज, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार है शैलेंद्र चौहान.

-वार्ड नंबर- 19 से बीजेपी उम्मीदवार सत्या कौंडल आगे चल रहे हैं.

-संजौली वार्ड से सत्या कौंडल जीती, 132 वोटों से जीती, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार है सत्या कौंडल.

साभार न्यूज़ 18