view all

अभिजीत के ट्वीट से शुरू विवाद पर शेहला रशीद ने तोड़ी चुप्पी

अभिजीत ने शेहला रशीद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उनके (शेहला के) चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट की थी

FP Staff

अभिजीत भट्टाचार्य ने जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ अभद्र ट्वीट किया था जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले पर शेहला रशीद ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मुझे सेक्स वर्कर बुलाना दरअसल उन बीजेपी नेताओं का एक विडंबना से भरा बचाव है जिनके ऊपर खुद सेक्स स्कैंडल और गैर सामाजिक गतिवधियों में लिप्त रहने का आरोप है.'


शेला ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि अभिजीत पहले भी ट्विटर पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करते आए हैं जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं उन्होंने सोनू निगम के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ने की एक वजह बीजेपी नेताओं के खिलाफ मेरे आरोपों को भी बताया.

शेहला ने आगे लिखा 'सोनू ने कहा कि इससे बीजेपी समर्थकों को 'उकसाया' गया है. यानि एक लड़की का सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा चलाए जाने वाले सेक्स स्कैंडल के प्रति चिंता जताना उस लड़की को गाली देने और वेश्या कहने के लिए 'उकसाने' की वजह बन सकता है?'

अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए थे जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और उनके ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया. अभिजीत ने शैला रशीद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उनके (शेहला के) चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट की थी. बाद में अभिजीत का ट्विटर अकाउंट ट्विटर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया.