view all

पुणे: बेटे की मौत के दो साल बाद बनीं दादी

साल 2013 में जर्मनी से पढ़ाई कर रहे इस युवक को ब्रेन ट्यूमर हो गया था

FP Staff

पुणे में एक अलग तरीके का मामला सामने आया है. पुणे में एक मां ने अपने मृत बेटे के सीमेन का इस्तेमाल कर दादी बनने का सपना पूरा किया है. 27 वर्षीय युवक के, जिसकी दो साल पहले ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी, सुरक्षित रखे गए सीमेन का इस्तेमाल करके सेरोगेसी से एक बच्चा पैदा किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक डॉक्टर ने सीमेन को एक डोनर के मैचिंग एग्स से भ्रूण तैयार किया और उसे सेरोगेट मदर के गर्भ में प्लेस करा दिया इसके बाद सेरोगेट मदर ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.


साल 2013 में जर्मनी से पढ़ाई कर रहे इस युवक को ब्रेन ट्यूमर हो गया था. डॉक्टर को अंदाजा था कि कीमोथेरपी करने के बाद यह संभव है कि यह कभी बाप ना बनें, इसलिए पहले ही सीमेन सुरक्षित कर लिया गया और उसी साल सितंबर में कीमोथेरपी शुरू कर दी गई. हालांकि, 2016 आते-आते स्थिति गंभीर हो गई और पीड़ित की पुणे में मौत हो गई.

मृतक की मां जो कि पेशे से एक टीचर हैं ने बताया 'मेरा बेटा बेहद होशियार था. यहां तक कि कीमो के बाद जब उसकी आंखों की रोशनी कम हो गई थी, तब भी उसने उम्मीद नहीं छोड़ी थी. वह अंतिम सांस तक लड़ता रहा. अब जब वह नहीं रहा तो हमने चाहा कि हमारा कोई पोती/पोता हो.'