view all

सुनंदा मौत मामला : थरूर बोले सच जानने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हूं

शशि ने कहा- वह मामले की जांच में केवल जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे न कि प्रचार के भूखे लोगों के साथ

Bhasha

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की सच्चाई जानने के लिए सबसे ज्यादा चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच में केवल जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे न कि प्रचार के भूखे लोगों के साथ.

थरूर ने बेंगलुरू में मीडिया से कहा, ‘सच्चाई जानने और इस लंबी जांच में सकारात्मक और स्पष्ट निष्कर्ष के लिए देश में मुझसे ज्यादा चिंतित कोई नहीं होगा.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरी जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ सहयोग करना है न कि स्वार्थी, प्रचार के भूखे लोगों के साथ सहयोग करना. मैं ऐसे लोगों के साथ सहयोग नहीं करूंगा.’

शशि थरूर यहां बीआर अंबेडकर पर तीन दिन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

सुनंदा पुष्कर का शव रहस्यमय हालत में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में जनवरी 2014 में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने होटल के उस कमरे को 17 जनवरी, 2014 को मौत की जांच के दौरान सील कर दिया था.

तीन दिन पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को होटल के कमरा नंबर 345 को डी-सील करने का निर्देश दिया था.