view all

23 मार्च 1931 शहीदी दिवस: देखिए शहीदों की दुर्लभ तस्वीरें

जेल में कैदियों में भगत सिंह की इस्तेमाल की हुई चीजें लेने की होड़ मच गई थी

FP Staff

भगत सिंह और उनके साथियों ने असेंबली बम केस में इसी गोले का इस्तेमाल किया था. लाहौर की सीआईडी ने ये गोला बरामद किया था. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

भगत सिंह ने अपनी ये घड़ी अपने साथी क्रांतिकारी जयदेव कपूर को तोहफे में दे दिया था. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)


भगत सिंह की भूख हड़ताल का पोस्टर जिस पर उनके ही नारे छपे हैं. पोस्टर नेशनल आर्ट प्रेस, अनारकली, लाहौर. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

असेंबली बम केस में भगत सिंह के खिलाफ उर्दू में लिखा गया एफआईआर .(फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

भगत सिंह की कमीज. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

सरदार अजीत सिंह की बाल गंगाधर तिलक की ओर से दी गई टोपी. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

इसी कलम से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा पर दस्तखत किया गया था. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

पीतल के दवात बम. ये लाहौर असेंबली में जजों की टेबल पर रखे गए थे. जैसे ही इनमें कलम डुबोई जाती, ये फट जाते. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

शहीद सुखदेव थापर की टोपी. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)

भगत सिंह के जूते. इसे भी उन्होंने अपने मित्र जयदेव कपूर को तोहफे में दे दिया था. (फोटो- http://www.supremecourtofindia.nic.in)