view all

केरल: SFI के छात्र नेता की हत्या, कॉलेज के छात्रों पर आरोप

हिंसक छात्रों ने आव देखा न ताव और गुस्से में चाकू घोंप कर छात्र की हत्या कर दी

FP Staff

केरल के कोची शहर में स्थित महाराजा कॉलेज से एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. बीएससी सेकंड इयर में पढ़ने वाले इस छात्र, अभिमन्यु की हत्या उसी के कॉलेज में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों ने की है.

बताया जा रहा है कि अभिमन्यु पढ़ाई के साथ ही साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय था. वह स्टुडेंट फेडरेसन ऑफ इंडिया (SFI-जो कि कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र विंग), का नेता था. कॉलेज में आ रहे नए छात्रों को पोस्टर दिखाकर स्वागत करने और अपना पार्टी में शामिल होने के लिए प्रभावित करने से शुरू हुई इस हल्के-फुल्के बहस ने भयानक हिंसा का रूप ले लिया.

हिंसक छात्रों ने आव देखा न ताव और गुस्से में चाकू घोंप कर छात्र की हत्या कर दी. वहीं कोट्टायम का रहने वाला एक और छात्र अर्जुन भी इस हमले में घायल हो गया. जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया.

एसएफआई के स्टेट सेक्रेटरी सचिन देव ने आरोप लगाया है कि यह हत्या एक सोची समझी साजिश है. कैंपस फ्रंट और एडीएफ के एक्टिविस्ट ने इसकी पूरी प्लैनिंग की थी क्योंकि वो कैंपस में एसएफआई का खात्मा चाहते थे.