view all

भारत-इजराइल के बीच 7 समझौते, कृषि क्षेत्र पर दिया जोर

इन समझौतों में इसरो और इजराइल की स्पेस एजेंसी की बीच हुआ करार अहम है

FP Staff

इजराइल दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत खत्म हुई. इस बातचीत के दौरान भारत और इजराइल के बीच 7 समझौते हुए.

इन समझौतों में इसरो और इजराइल की स्पेस एजेंसी की बीच हुआ करार अहम है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में भी अहम समझौते हुए.


भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने मीडिया से कहा, 'हमने 7 MoUs पर दस्तखत किए. हमारे बीच कृषि, डिफेंस, विदेश नीति, उच्च शिक्षा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, वाटर रीसाइक्लिंग, आतंकवाद, साइबर तकनीक आदि मुद्दों पर सहयोग के लिए सहमति बनी.'

मोदी ने बातचीत खत्म होन के बाद बताया कि हमने पश्चिम एशिया और व्यापक क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की. मोदी ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि शांति, वार्ता और सयंम कायम रहे.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने उसी तरह से हिंसा और आतंकी धमकियों को झेला है जिस तरह से इस्राइल ने. हमने अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करने पर सहमति जताई है.

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमें आतंकवाद की शक्तियां चुनौती दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने इस क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई है.

बातचीत के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि विकास के बारे में दोनों देशों के विचार एक जैसे हैं. यह हमारी दोस्ती को और मजबूत करता है. साथ ही पीेएम मोदी ने इजराइली तकनीक की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में इजराइल दुनिया में काफी आगे है. साथ ही पीएम ने इजराइल को विश्व में आविष्करों का गढ़ बताया.