view all

चोरों की इस करतूत को जानकर रह जाएंगे हैरान, प्लेन से कर रहे थे यात्रा

जीबी नगर में दो महीने पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने घर के सीसीटीवी को खंगाला था जिसके बाद दो संदिग्ध अरमान और आशीष को गिरफ्तार किया गया था

FP Staff

नई दिल्ली से दक्षिण के लिए उड़ान भरने वाले 7 अंतरराज्यीय चोरों को पूर्वी बेंगलूरू की जीबी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी रविवार को हुई. टीओआई के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों से 50 लाख रुपए का सोना-चांदी बरामद किया गया है. इसे दिल्ली में लूटा गया था.

दरअसल जीबी नगर में दो महीने पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने घर के सीसीटीवी को खंगाला था जिसके बाद दो संदिग्ध अरमान और आशीष को गिरफ्तार किया गया था. जब सीसीटीवी की जांच की गई तो पता लगा कि उनमें से एक शख्स अरमान की तरह था जिसे 2014 में अशोक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


टीओआई रिपोर्टस के मुताबिक बेंगलूरू पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में काफी दिक्कतें आईं लेकिन जब आशीष की गिरफ्तारी हुई तो बाकी कड़ियां भी खुलती गईं. उसे रात में गश्त करने वाली पुलिस ने पकड़ा और फिर उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.