view all

न्यायिक हिरासत में आरोपी की मौत, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

सबूत मिटाने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर दो बार शव को जलाने की कोशिश की. इस संबंध में सांगली सिटी थाने के पांच कर्मियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया

Bhasha

लूट के आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत के मामले में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

सांगली के सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कोल्हापुर रेंज के विशेष इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विश्वास नांगरे पाटिल ने संदेश में 'हां' कहा.


लूट के मामले में सांगली सिटी पुलिस ने छह नवंबर को अनिकेत कोठाले को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में अनिकेत की मौत हो गई .

सबूत मिटाने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर दो बार शव को जलाने की कोशिश की. इस संबंध में सांगली सिटी थाने के पांच कर्मियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

खबरों के मुताबिक, कोठाले और दूसरे आरोपी को हाजत से कथित तौर पर दूसरी जगह ले जाया गया जहां पर उनमें एक का शव पंखे से उल्टा लटका हुआ था और उसका सिर पानी से भरी बाल्टी में था .

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने महाराष्ट्र के DGP को एक नोटिस जारी कर न्यायिक हिरासत में मौत के मामले में चार हफ्ते के भीर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. बहरहाल, सीआईडी ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.