view all

पाक फंडिंग का एक और आरोपी शिकंजे में, अलगाववादी शब्बीर शाह गिरफ्तार

पाकिस्तान से फंड लेने के मामले में एनआईए ने सात अन्य अलगाववादी नेताओं को भी गिरफ्तार किया था

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली लाया जाएगा. उसे मंगलवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल गिरफ्तारी की वजह का पता नहीं चल पाया है. शब्बीर शाह को लंबे वक्त से उसके श्रीनगर स्थित घर में नजरबंद किया गया था.

इससे पहले जुलाई की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ कथित तौर पर आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने के मामले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के 10 साल से ज्‍यादा पुराने केस में गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

ईडी की मांग पर जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट

ईडी की मांग पर ये गैर-जमानती वारंट शाह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जारी किया गया था. ईडी ने दो साल में शब्बीर को आठ समन जारी किए, लेकिन वह ईडी के सामने कभी पेश नहीं हुआ. शाह पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये की धन उगाही का आरोप है.

इससे पहले कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से फंड लेने के मामले में एनआईए ने सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी को 18 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

(साभार: न्यूज़18 हिंदी)