view all

बिल्डरों के चंगुल में फंसे फ्लैट खरीदारों के लिए बने पोर्टल: SC

साथ ही खुद को दिवालिया घोषित कराने की कोशिश में जुटी जेपी एसोसिएट्स से 25 जनवरी तक बाकी बचे 200 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश दिया है

FP Staff

देश में बिल्डरों के चंगुल में फंसे फ्लैट खरीदारों को राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अलग से एक पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है. जिस पर वह अपनी तमाम शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

दरअसल खुद को दिवालिया घोषित कराने की कोशिश में जुटी जेपी एसोसिएट्स के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे 25 जनवरी तक बाकी बचे 200 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है.


सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही जेपी एसोसिएट्स से देश भर में चल रहे उसके प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी देने को भी कहा है.

शीर्ष अदालत ने इस मामले में नियुक्त न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) को फ्लैट खरीददारों की शिकायतों के लिए एक अलग से पोर्टल बनाने के लिए कहा है. इस दौरान कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में दोहराया कि मिडिल क्लास के हितों की रक्षा किए जाने की जरूरत है.

(साभार- न्यूज18)