view all

पहली बार 30,000 अंक के पार बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 30,000 का आंकड़ा पार कर गया

Bhasha

एक तरफ दिल्ली के एमसीडी चुनावों में बीजेपी ने पताका फहराया. दूसरी तरफ सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

बेहतर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर जबरदस्त खरीदारी हुई. इसका असर सेंसेक्स पर साफ नजर आया. सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 30,000 का आंकड़ा पार कर गया.


निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कारोबार के अंत में निफ्टी 30,199.35 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 45.25 अंकों की तेजी के साथ  9,351.85 पर बंद हुआ.

किन शेयरों में आई तेजी?

सेंसेक्स के इंडेक्स में 30 शेयर हैं. इनमें सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी के शेयरों में आई. आईटीसी में 3.36 फीसदी का उछाल आया. दूसरे नंबर पर 3.29 फीसदी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा रही. तीसरे नंबर पर एचडीएफसी रही, जिसमें 2.36 फीसदी की तेजी आई. हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.82 फीसदी उछाल के साथ चौथे नंबर पर रही. आईसीआईसीआई बैंक पांचवें नंबर पर रही और इसमें 1.61 फीसदी की तेजी आई.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.95 फीसदी), ऊर्जा (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.08 फीसदी), तेल एवं गैस (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे.

पहले कब आई थी ऐसी तेजी?

इससे पहले पांच अप्रैल को यह 29,974.24 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उच्चतम स्तर चार मार्च को कायम हुआ था जबकि यह 30,024.74 अंक तक गया था.