view all

वरिष्ठ पत्रकार सुमन चट्टोपाध्याय चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार

चट्टोपाध्याय को भुवनेश्वर की सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को पेश किया जाएगा

Bhasha

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ पत्रकार सुमन चट्टोपाध्याय को पोंजी घोटाला करने वाले आई-कोर समूह से कथित तौर पर पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दिशा प्रोडक्शन एडं मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक चट्टोपाध्याय ने अपनी कंपनी के खाते और अपने निजी खातों में पोंजी घोटाले से कथित तौर पर पैसा हासिल किया था.


जांच एजेंसी का आरोप है कि आई-कोर ग्रुप ने निवेश पर उच्च ब्याज दर की बात कहकर लोगों से कथित रूप से तीन हजार करोड़ रूपए से अधिक का कोष इकट्ठा कर लिया और फिर इसके एक हिस्से को चट्टोपाध्याय की कंपनी के खाते में जमा कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए चट्टोपाध्याय को ब्यूरो के कोलकाता कार्यालय में बुलाया गया था जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

उन्हें भुवनेश्वर की सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को पेश किया जाएगा.

एजेंसी ने आई-कोर समूह के मामले में साल 2014 में जांच शुरू की थी. इसमें आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उच्चतम न्यायालय के 2014 में दिये आदेश के बाद यह मामला दर्ज हुआ था. तब शीर्ष अदालत ने जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि वह चिटफंड कंपनियों की जांच से जुड़े सभी मामलों को राज्य पुलिस से लेकर खुद जांच करे.

इसके निदेशक अनुकूल मैती और उनकी पत्नी कणिका को पिछले साल ही एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया था.