view all

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए

मारे गए तीन आतंकवादियों में दो स्थानीय और एक विदेशी बताया जा रहा है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को  हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कल देर रात अनंतनाग जिले के हकुरा इलाके में आतंकवाद विरोधी एक अभियान शुरू किया गया था.  उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

मारे गए तीन आतंकवादियों में दो स्थानीय और एक विदेशी बताया जा रहा है. पुलिस ने इन आतंकवादियों की पहचान करते हुए बताया कि इनमें से ईजा फाजिल नाम का आतंकवादी श्रीनगर का रहने वाला है जबकि सैयद औवेसी कोकरनाग का रहने वाला है. तीसरे आतंकवादी की पहचान अब भी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों के पास से भारी संख्या में  हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अनंतनाग जिले में कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. इस बीच प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

(एजेंसियों से इनपुट के साथ )