view all

पठानकोट में संदिग्ध बैग मिला, बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट में 4 मई को भी आर्मी बेस के पास दो लावारिस बैग पाए गए थे

FP Staff

पाकिस्तानी सीमा से सटे पंजाब के पठानकोट में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही भारतीय सेना और पंजाब पुलिस के द्वारा एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह सर्च ऑपरेशन कल रात यहां एक लावारिस बैग के मिलने के बाद शुरू किया गया, जिसमें सेना से जुड़े सामान पाए गए थे. बैग में सेना के तीन यूनिफॉर्म बरामद किए गए थे.

सचेत नागरिक ने दी खबर

पीटीआई की खबर के मुताबिक एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को यह खबर दी जिसके बाद पठानकोट और ममून कैंटोनमेंट इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिफेन्स रोड के पास एक सुनसान इलाके में आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और दो पैंट मिले जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गयी.

ऐसा पहला वाकया नहीं है ये

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बीते 4 मई को भी आर्मी बेस से कुछ ही दूरी पर दो लावारिस बैग पाए गये थे, जिसमें पुलिस को मोबाइल टावर बैटरी मिली थी.

इससे पहले पिछले साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में सात जवानों की मौत हो गयी थी और लगभग 37 लोग घायल हो गए थे.