view all

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में आज से फिर सीलिंग शुरू, एक हफ्ते तक चलेगी कार्रवाई

विश्वास नगर में अभी पूरे महीने सीलिंग जारी रहेगी. निगरानी समिति और निगम की 10 टीमें मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली हैं

FP Staff

स्वतंत्रता दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से सीलिंग पर लगी रोक सोमवार से हट गई. अब अगले एक सप्ताह तक बिना किसी रुकावट दिल्ली में सीलिंग जारी रहेगी. सोमवार को पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर से सीलिंग की शुरुआत हो गई.

बताया जा रहा है कि विश्वास नगर में निगम की ओर से अवैध फैक्ट्रियों के सर्वे के बाद दो हजार से अधिक फैक्ट्रियों को सील करने का फैसला किया गया लेकिन


बीते गुरुवार और शनिवार को आखिरी बार हुई सीलिंग के दौरान केवल 66  फैक्ट्रियां ही सील हो पाई थीं.

ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्वास नगर में अभी पूरे महीने सीलिंग जारी रहेगी. निगरानी समिति और निगम की 10 टीमें मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली हैं.

इसे सीलिंग को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कहा जा सकता है. वहीं सीलिंग में मिलने वाले राजस्व का आंकड़ा अब साढ़े चार करोड़ के आसपास पहुंच गया है लेकिन प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर अभी भी व्यापारी आगे नहीं आ रहे.