view all

मोदी के तुरंत बाद एक और नेता ने भरी सी-प्लेन में उड़ान

भारतीय राजनीति के चुनाव प्रचार में सी-प्लेन का इस्तेमाल नई घटना है

FP Staff

गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म होते-होते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन से यात्रा कर सुर्खियां बटोरी. इस दौरान कहा गया कि ये भारत में सी-प्लेन का पहला प्रयोग था. बाद में खबरें आईं कि भारत में परिवहन के लिए सी-प्लेन का इस्तेमाल कम से कम सात सालों से हो रहा है.

अब आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी सी-प्लेन की टेस्ट फ्लाइट ली है. नायडू ने विजयवाड़ा में कृष्णा नदी के पुन्नमी घाट से ये टेस्ट फ्लाइट ली है.


सी-प्लेन की इस नई दीवानगी को देखते हुए हो सकता है कि हम आने वाले समय में कुछ और ऐसे उदाहरण देखें. वैसे एविएशन से जुड़े जानकारों को कहना है कि इन मॉडल के सी प्लेन में एक ही इंजन होता है. इसलिए इनमें बड़े नेताओं को उड़ान नहीं भरनी चाहिए.