view all

कश्मीर घाटी में 8 महीने बाद फिर खुले स्कूल

हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में भड़की हिंसा के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था

IANS

कश्मीर में आठ महीने बाद स्कूल फिर से खुल गए हैं. पिछले साल आठ जुलाई को हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा भड़क उठी थी जिसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था.

अशांति का माहौल खत्म होने के बाद अधिकारियों ने सर्दियों की छुट्टी की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद आठ महीने बाद 1 मार्च को स्कूल दोबारा से खोले गए हैं.


गुरुवार को स्कूल हालांकि बंद रहे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं.

अभिभावकों ने इस साल स्कूलों में शांति कायम रहने की उम्मीद जताई है, जिससे बच्चे पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई कर सकें.

स्थानीय नागरिक सज्जाद अहमद का कहना है कि बीते सात महीनों से वह बस स्टॉप पर अपने बेटे के साथ खड़े होकर उसके स्कूल बस का इंतजार करने के अनुभव को याद किया करते थे.

सज्जाद कहते हैं, ‘मैं इस साल घाटी में हालात सामान्य रहने की प्रार्थना करता हूं, ताकि मेरा बेटा स्कूल जा सके और सामान्य बचपन बिता सके.’