view all

शिमला की प्यास बुझा रहा है हरियाणा: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि बिलासुपर, सोलन, सिरमौर और नालागड़ से टैंकरों के माध्यम से पानी शिमला पहुंचाया जा रहा है

FP Staff

पानी की कमीं से जूझ रहे शिमला पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा से पानी के टैंकर शिमला लाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा राज्यपाल आचार्य देवव्रत के प्रयासों से संभव हो रहा है.

सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला में पानी कि किल्लत को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि वह खुद इसकी रोजाना शाम को मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिलासुपर, सोलन, सिरमौर और नालागड़ से टैंकरों के माध्यम से पानी शिमला पहुंचाया जा रहा है.


जयराम ठाकुर का कहना है कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत के प्रयास से पड़ोसी राज्य हरियाणा से प्रदेश के लिए टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई मंगवाई है. यह सप्लाई शिमला पहुंचना शुरू हो चुकी है और लोगों को पानी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कम बर्फबारी और बारिश के कारण यह समस्या पेश आ रही है, लेकिन बारिश होते ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.