view all

सऊदी सरकार का भारत को बड़ा तोहफा, घर लौटेंगे फंसे 20 हजार भारतीय

20,231 भारतीयों ने देश लौटने के लिए अर्जी दाखिल की

FP Staff

सऊदी अरब ने अपने यहां फंसे लगभग 20 हजार भारतीयों को वापस अपने वतन लौटने की इजाजत दे दी है . दरअसल गलत हाथों मे जाकर फंसे इन भारतीयों को अरब सरकार ने तीन माह के लिए राजमाफी दी है जिसमें वो अपने देश वापस लौट सकते हैं.

इन भारतीयों में सबसे ज्यादा संख्या तमिलनाडु राज्य से गए लोगों की बताई जा रही है. यूपी और बिहार से भी गये लोग भारी मात्रा में मौजूद हैं. ये वो लोग हैं जो अवैध रूप से कबूतरबाजी के तहत अरब ले जाये गए और वीजा अवधि खत्म होने के बाद वहीं रहने को मजबूर हो गए थे.


इस प्रक्रिया को 90 दिनों के अंदर पूरी करने के लिये सऊदी सरकार ने रियाद में विशेष सेंटर बनाया है, जहां भारतीय अपने वतन लौटने की अर्जी दाखिल कर सकते हैं.

भारतीय दूतावास के लोक कल्याण परामर्शक अनिल नौटियाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दी गई 'राजमाफी' के तहत मंगलवार तक 20,231 भारतीयों ने देश लौटने के लिए अर्जी दाखिल की है.जिन्हे बाकायदा कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद वापस भारत भेज दिया जायेगा.

गौरतलब है कि सरकार ने 2013 में भी इसी तरह का एक ऑफर दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ रियाद और जेदाह में रहने वाले भारतीयों के लिए ही था.जिसके चलते बहुत से भारतीय वापस नही लौट सके थे.

(न्यूज 18 इंडिया से साभार)