view all

सरिस्का के जंगल में चारा लेने गए 7 लोग तेंदुए के शिकार बने

सरिस्का वन में बीते शनिवार को जिस तेंदुए ने एक युवक को शिकार बनाया था उसे गांव के लोगों ने नहीं मारा

Bhasha

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को वन और खान मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने कहा कि जंगल के क्षेत्र में रह रहे लोगों को वहां से हटाकर कहीं और बसाने के लिए सरकार अच्छा पैकेज लेकर आई है.

वनमंत्री ने अभी के हालात देखते हुए कहा कि, 'सात लोग सरिस्का जंगल में लकड़ी या जनवरों का चारा लेने गए थे, जिस समय तेंदुए ने उन सातों लोगों को अपना शिकार बना लिया. जानवर अपने इलाके से निकल कर बाहर नहीं आया था.'


खीवसर ने कांग्रेस की शंकुतला रावत के इस संबंध में उठाए गए स्थगन प्रस्ताव पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि, 'यह समस्या केवल राजस्थान की नहीं है. पूरे विश्व को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है.'

सरकार जंगल के इलाकों में बसे परिवारों को दूसरी जगह भेजने का प्रयास कर रही है. उनके मुताबिक शनिवार को तेंदुए का शिकार बने रामरथ के परिवार को सरकार ने दोगुनी आर्थिक मदद दी है.

इससे पहले रावत ने कहा कि सरिस्का वन में बीते शनिवार को जिस तेंदुए ने एक युवक को शिकार बनाया था उसे गांव के लोगों ने नहीं मारा.

उनके अनुसार वो तेंदुआ वनकर्मियों की लापरवाही से मरा. उन्होंने कहा कि सरिस्का इलाके के पास रह रहे ग्रामीण तो जंगली जानवरों की रक्षा करते हैं.

बीजेपी के एक विधायक ने आरोप लगाया कि सरिस्का में पिछले शनिवार को तेंदुए पर लाठियों से हमला करने और आग लगा कर जिंदा जलाने वाले लोगों में अलवर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी शामिल थे.