view all

सरबजीत की बहन ने किया कुलभूषण जाधव की फांसी का विरोध

दलबीर कौर ने कहा कि भारत को जाधव को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट जाना चाहिए

Bhasha

पाकिस्तान में बेमौत मारे गए सरबजीत सिंह की बहन ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये वही करेंगे जो मेरे भाई के साथ किया था.

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट से संपर्क करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुलभूषण जाधव को फांसी ना दी जाए, जिसे पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई है. गौरतलब है कि दलबीर के भाई सरबजीत सिंह की साल 2013 में पाकिस्तान जेल में मौत हो गई थी.


पाकिस्तानी सैन्य अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दलबीर ने कहा, ‘हमारी सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में अपील कर रोकने की मांग करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि जाधव को मौत की सजा ना दी जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए भारत को हर जरूरी कदम उठाना चाहिए.

2002 हमले का दोषी भी पाकिस्तानी था

उन्होंने कहा, ‘एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि जाधव एक एजेंट था फिर भी उसे मौत की सजा नहीं मिलनी चाहिए. गंभीर आपराधिक आरोपों वाले कई पाकिस्तानी नागरिक हमारे जेलों में बंद हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि सबके साथ इसी प्रकार का सुलूक किया जाए. वर्ष 2002 में लाल किले पर हमले का दोषी भी पाकिस्तानी नागरिक था लेकिन क्या उसे फांसी दी गई थी?’

जाधव का बचाव करते हुए उन्होंने कहा 'इन्होंने ऐसा ही मेरे भाई के साथ किया था, ये मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है'

दलबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से चर्चा करनी चाहिए. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सोमवार को जाधव को मिली फांसी की सजा को मंजूरी दी. इससे पहले एक सैन्य अदालत ने उसे ‘जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने’ का दोषी पाया था.