view all

आधार कार्ड में बड़ी 'चूक': एक गांव के 250 लोगों की एक ही जन्मतिथि

गड़बड़ी सामने आने पर 16 लोगों के जन्मतिथि से जुड़े दस्तावेज देखकर उनके आधार कार्ड में सुधार कर दिया गया

Bhasha

राजस्थान के जैसलमेर जिले में आधार कार्ड बनवाने में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. आधार कार्ड के अनुसार जैसलमेर जिले के लगभग ढाई सौ लोगों की जन्म की तारीख एक ही दिन की है.

ये अजीबोगरीब घटना है जिले के पाबू पगड़िया गांव की जहां लगभग 400 की आबादी रहती है. हैरानी की बात यह है कि इनमें से ढाई सौ लोगों की जन्मतिथि आधार कार्ड पर एक जनवरी की दर्ज है.


सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संज्ञान में यह मामला आया तो सोलह लोगों ने जन्मतिथि से जुड़े अपने दस्तावेज पेश किए. जिसके बाद उनके आधार कार्ड में सुधार कर दिया गया.

आधार कार्ड बनवाने को लेकर अक्सर गड़बड़ियों की शिकायत सामने आती रहती है

सॉफ्टवेयर की गलती से हुई गड़बड़ी

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार आधार कार्ड बनाते समय पाबू पगडिया के ढाई सौ लोगों ने मतदाता पत्र पेश किये थे. उसमें उनकी जन्मतिथि दर्ज नहीं होकर केवल जन्म का साल दर्ज था. ऐसे में आधार कार्ड बनते समय सॉफ्टवेयर की गलती से सबकी जन्मतिथि एक जनवरी दर्ज हो गयी.

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में सुधार करने के लिए बीते 18 मई को विशेष शिविर लगाया गया था. इस दिन सोलह लोगों ने अपने जन्मतिथि के दस्तावेज पेश किये जिसपर उनके आधार कार्ड में सुधार कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक के अपने जन्म से जुड़े दस्तावेज लाने पर सुधार करने की सतत प्रक्रिया है.