view all

काला हिरण मामला वीडियोः जब वन विभाग के अधिकारी पर बरसे थे सलमान खान

इस वीडियो में सलमान का अड़ियल एटिट्यूड साफ नजर आ रहा है

FP Staff

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में गुरूवार को जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस मामले में सलमान को दोषी करार दिया है. उनके अलावा बाकी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है.

इस पूरे प्रकरण के दौरान सलमान का एक पुराना वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वो शिकार के बाद वन विभाग अधिकारियों के पास बैठे हैं और कुछ कागजों पर साइन कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान का अड़ियल एटिट्यूड साफ नजर आ रहा है.


दरअसल साल 1998 में शिकार के बाद शिकायत हो जाने के बाद वन विभाग ने सलमान को डिटेन किया था. इस दौरान उनसे पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि वो बिना लाइसेंस वाली बंदूक का इस्तेमाल कर रहे थे.

सलमान की दलील उस समय से यही है कि वो इस बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर चुके थे और मात्र संयोग है कि उनकी बंदूक का लाइसेंस उसी दिन खत्म हो गया था.

जोधपुर की एक अदालत में इस मामले पर सलमान की किस्मत पर फैसला होगा. लेकिन 20 साल पहले के इस वीडियो में सलमान पेपर पर साइन करने को लेकर उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. वो हल्का विरोध भी करते नज़र आ रहे हैं.

एक पैर मेज पर रखे सुपरस्टार सलमान एक दस्तावेज पर साइन करते दिख रहे हैं और अधिकारी उन्हें समझा रहे हैं कि इन कागज़ों में उनका बयान लिखा है और हर पेपर पर उनके साइन चाहिए.

(साभारः न्यूज 18)