view all

सुप्रीम कोर्ट: 15 जुलाई तक पैसे नहीं जमा किए तो नीलाम होगा एंबी वैली

15 जुलाई तक 542 करोड़ जमा नहीं किए तो एंबी वैली की नीलामी की जाएगी

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को बड़ा दिया है. कोर्ट ने सुब्रत रॉय को बकाया जमा करने के लिए 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. कोर्ट ने दो टूक कहा कि अगर 15 जुलाई तक 542 करोड़ जमा नहीं किए तो एंबी वैली की नीलामी की जाएगी.

क्या है मामला?

सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय और दो अन्य निदेशकों को समूह की दो कंपनियों सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्प लिमिटेड द्वारा 31 अगस्त, 2012 तक निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपये का रिफंड करने के आदेश का पालन नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.