view all

जग्गी वासुदेव का अभियान: नदियां बचाने कन्याकुमारी से हिमालय तक करेंगे रैली

जग्गी वासुदेव के मुताबिक यह कोई विरोध नहीं बल्कि नदियों के बारे में जागरुकता फैलाने का एक जनांदोलन है

FP Staff

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक 'सद्गुरु' जग्गी वासुदेव ने कोयंबटूर में सूखती नदियों के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया.

'रैली फॉर रिवर्स' नाम के इस अभियान में जग्गी वासुदेव कन्याकुमारी से हिमालय तक गाड़ी चलाते हुए जाएंगे. इस दौरान वह 14 राज्यों से गुजरेंगे. इस रैली के रास्ते में 21 बड़े कार्यक्रम और कई छोटे कार्यक्रम आयोजित होंगे.


जग्गी वासुदेव के मुताबिक यह कोई विरोध या आंदोलन नहीं है बल्कि यह देश की नदियों के बारे में जागरुकता फैलाने का एक जनांदोलन है. हर उस व्यक्ति को इसमें शामिल होना चाहिए जो पानी का इस्तेमाल करता है.

शामिल होंगे 13 राज्यों के सीएम

इस अभियान में 13 राज्यों के सीएम भी हिस्सा लेंगे. इस रैली को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन 3 सितम्बर को कोयंबटूर में हरी झंडी दिखएंगे. इसका समापन 2 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. यहां सरकार, फिल्म जगत और खेल की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.

इस बारे में पर्यावरण विशेषज्ञ और कानूनविद एक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं जिसमें नदियों को बचाने के तरीके पर नीति तैयार की जाएगी.

इस अभियान को बॉलीवुड से भारी समर्थन मिल रहा है. अनुपम खेर, ऋषि कपूर, दीया मिर्जा, शेखर कपूर, तनीषा मुखर्जी, प्रसून जोशी जैसे लोग इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं.