view all

सबरीमाला मंदिर के कपाट एक महीने के लिए बंद, एक भी महिला नहीं कर सकी प्रवेश

केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर के द्वार सोमवार से एक महीने के लिए बंद होने जा रहे हैं

FP Staff

केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर के द्वार सोमवार से एक महीने के लिए बंद होने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के 10 से 50 साल उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के ऐतिहासिक फैसले के बावजूद एक भी महिला पिछले पांच दिनों में मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई. दो पत्रकारों समेत अभी तक 9 महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की. लेकिन एक भी मंदिर में प्रवेश करने में सफल न हो सकी.

इन सभी को श्रद्धालुओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश किया, तो वो मंदिर में ताला लगा देंगे. रविवार को भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं ने तीन महिलाओं को मंदिर तक जाने वाली पहाड़ियों पर चढ़ने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने तीनों महिलाओं को पहाड़ी के नीचे ही रोक दिया.


एक महिला जब मंदिर तक जाने वाली पहाड़ियों पर चढ़ रही थी तब प्रदर्शनकारियों ने उसे घेर लिया और पहचान पत्र दिखाने को कहा. महिला की उम्र 46 साल है ये जानने के बाद प्रदर्शनकारियों ने उसे वापस जाने के लिए कहा. इस दौरान महिला का प्रदर्शनकारियों से विवाद हुआ. प्रदर्शनकारियों की भीड़ देख वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

17 अक्टूबर को पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए मंदिर खोला गया था. इसके बाद से भक्तों ने मंदिर परिसरों और बेस शिविरों, निलाकल और पंबा समेत आस-पास के इलाकों में आंदोलन को तेज कर दिया था. शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर परिसर में जबर्दस्त नाटक और तनावपूर्ण माहौल देखा गया था. दो महिलाएं भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पहाड़ की चोटी पर पहुंच गई थी. लेकिन भगवान अयप्पा के भक्तों के विरोध के बाद उन्हें मंदिर के गर्भ गृह से वापस जाना पड़ा था.