view all

आरएसएस नेता ने कहा-क्या सही है इंटरनेट पर ढाई घंटे देना?

भैय्या जी जोशी ने कहा कि हर कोई इंटरनेट पर व्यस्त है. रोज़ाना करीब ढाई घंटे फोन पर खर्च करके क्या हम ठीक कर रहे हैं?

FP Staff

देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस महासचिव भैय्या जी जोशी ने लोगों से पूछा कि क्या वो स्वतंत्रता सेनानियों और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के हिसाब से रह रहे हैं. आरएसएस नेता ने लोगों से कहा कि ध्यान दें कि वो कितना समय ऑनलाइन दे रहे हैं.

दिल्ली के दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक समारोह में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार भारत में 80 करोड़ मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा रहा है. हर कोई इंटरनेट पर व्यस्त है. रोज़ाना करीब ढाई घंटे फोन पर खर्च करके क्या हम ठीक कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम विकास के लिए के लिए काम करें ताकि हम आज़ादी का ठीक ढंग के अहसास कर पाएं. जोशी ने कहा कि देश को 1947 में राजनीतिक रूप से आज़ादी मिली लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

जोशी ने कहा कि क्या देशभक्ति सिर्फ दो दिनों 15 अगस्त और 26 जनवरी तक ही सीमित रहना चाहिए? क्या इसका ये मतलब है कि बाकी दिनों में हम राष्ट्रविरोधी हो जाते हैं? नहीं. हमें इन दो दिनों की मूलभावना को रोज़ जीना होगा.

(साभार: न्यूज़18)