view all

अब त्योहारों के जरिए दलितों, पिछड़ों के साथ रिश्ते मजबूत करेंगा RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यवसायी स्वयंसेवकों के लिए विभाग स्तर पर प्राथमिक शिक्षा वर्ग और सभी नए स्वयंसेवकों के लिए संघ परिचय वर्गों के आयोजन को सक्रियता से आगे बढ़ाने की पहल की है

Bhasha

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलित वर्ग पर केंद्र सरकार और बीजेपी के खास ध्यान के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इस वर्ग के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है.

रक्षाबंधन के अवसर पर हर साल होने वाले कार्यक्रमों को संघ इस बार दलित और पिछड़े वर्गो के बीच ले जा रहा है. संघ के एक पदाधिकारी ने ‘‘भाषा’’ को बताया कि संघ के स्वयंसेवकों द्वारा दलित और पिछड़े वर्गो की बड़ी आबादी वाली बस्तियों में रक्षाबंधन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संघ की हर जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर कार्यक्रम की योजना है.


सूत्रों ने बताया कि आरएसएस वर्ष भर में 6 त्योहारों का आयोजन करता है . इनमें रक्षाबंधन, गुरु पूर्णिमा, नव वर्ष प्रतिपदा, हिंदू साम्राज्य दिवस, विजय दशमी एवं मकर संक्रान्ति शामिल हैं . ऐसी तैयारी भी की जा रही है कि रक्षाबंधन से कुंभ मेले के आयोजन के बीच पड़ने वाले सभी त्योहारों के माध्यम से दलितों और पिछड़ों को जोड़ा जाए. उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद कुम्भ का आयोजन अगले वर्ष होगा.

क्या है पहल?

संघ पहले ही सामाजिक समरसता अभियान के तहत ‘एक मंदिर, एक कुंआ और एक श्मशान को लेकर अभियान चला रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यवसायी स्वयंसेवकों के लिए विभाग स्तर पर प्राथमिक शिक्षा वर्ग और सभी नए स्वयंसेवकों के लिए संघ परिचय वर्गों के आयोजन को सक्रियता से आगे बढ़ाने की पहल की है.

पदाधिकारी ने कहा कि सभी पक्षों को यह ध्यान में रखने की आवश्यकता है कि किसी भी कारण और व्यवहार से जनभावनाओं एवं समाज के सम्मान को ठेस न पहुंचे.

युवाओं में पैठ को मजबूत बनाने की पहल का जिक्र करते हुए संघ के पदाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन केंद्र में रखकर महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

इसके तहत चयनित महाविद्यालयों की सूची तैयार की गई है और प्रत्येक में कार्यकर्ताओं की टोली के निर्माण का प्रयास किया गया. कार्यक्रम के स्वरूप में भारत जागो दौड़, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, परिसर में चित्र अनावरण एवं उद्बोधन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं .

ग्रामीण क्षेत्रों में शाखा स्थान, साप्ताहिक मिलन और संघ मंडली के स्थानों में सामाजिक समरसता बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. कलाकारों को संघ से जोड़ने के लिए ‘स्वर गोविंदम्’ घोष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.