view all

RSS का राहुल पर पलटवार: जो भारत को नहीं जानता वो संघ को क्या समझेगा

राहुल ने पिछले सप्ताह लंदन में कहा था कि आरएसएस की विचारधारा अरब जगत के मुस्लिम ब्रदरहुड़ के समान है

Bhasha

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने उसकी तुलना इस्लामिक संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है. आरएसएस ने सोमवार को राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख भारत को नहीं जानते इसलिए वह भगवा संगठन को समझ नहीं सकते.

राहुल ने पिछले सप्ताह लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में कहा था कि आरएसएस की विचारधारा अरब जगत के मुस्लिम ब्रदरहुड़ के समान है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आरएसएस भारत की प्रकृति बदलने और इसकी संस्थाओं पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.


आरएसएस के प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों के जवाब में कहा, ‘राहुल गांधी मुस्लिम ब्रदरहुड की अवधारणा को नहीं जानते.’ उन्होंने कहा, ‘आज पूरा विश्व इस्लामिक कट्टरपंथ के खतरे का सामना कर रहा है. वह अनभिज्ञ हैं. वह स्थिति की गंभीरता को नहीं समझते इसलिए इस प्रकार का बयान दे रहे हैं.’

भारत को समझने का प्रयास करने के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा, ‘जो भारत को नहीं समझता वह संघ को नहीं समझ समझेगा.’ दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि वह भारत को समझने का प्रयास कर रहे हैं. कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भारत और वसुधैव कुटुंबकम के उसके सांस्कृतिक लोकाचार से अनभिज्ञ हैं जिसका तात्पर्य है कि विश्व एक परिवार है.