view all

RSS समन्वय बैठक में फूटा पदाधिकारियों का गुस्सा, अमित शाह से की मंत्रियों की शिकायत

संगठन के कई पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार में कई मंत्री और अफसर जनता से जुड़े अहम मामलों में सुनवाई नहीं करते.

FP Staff

यूपी के लखनऊ में हुई आरएसएस समन्वय बैठक में योगी सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें सामने आईं जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 अक्टूबर तक मंत्रियों से अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए कहा है.

संगठन के कई पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार में कई मंत्री और अफसर जनता से जुड़े अहम मामलों में सुनवाई नहीं करते. सिफारिश के बावजूद भी कोई निर्णय नहीं लेते.


बैठक में पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली की भी चर्चा हुई. कहा गया कि चेकिंग के नाम पर पुलिस वसूली अभियान में लगी है और थाना-चौकी में पीड़ितों की कोई नहीं सुन रहा. इसके अलावा अन्य सरकारी ऑफिसों का भी यही हाल है.

पदाधिकारियों ने कहा, 'प्रदेश के 50 फीसदी सांसदों की छवि बहुत खराब है. इसलिए उनकी टिकट बदली जाए.' शाह ने कहा, '29 अक्टूबर को योगी सरकार के मंत्रियों की बैठक होगी. इस बैठक में मंत्री रिपोर्ट कार्ड दिखाएंगे और संगठन के सुझावों और शिकायतों का हल किया जाएगा.'