view all

मोहन भागवत ने फिर कहा- विवादित जगह पर राम मंदिर ही बनेगा

कर्नाटक में आयोजित धर्मसंसद में संघ प्रमुख बोल रहे थे. अयोध्या का मुद्दा उछालते हुए भागवत ने कहा कि उस जगह पर कोई दूसरी चीज नहीं बनेगी

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर आखिरी सुनवाई होने जा रही है, लेकिन अब इस मामले एक नया मोड़ संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण से आ गया है. कर्नाटक में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ने विवादित स्थान पर राम मंदिर निर्माण का ऐलान कर दिया है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने VHP द्वारा आयोजित धर्मसंसद में शुक्रवार को कर्नाटक में कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर बनेगा.


अयोध्या का मुद्दा उछालते हुए भागवत ने कहा कि उस जगह पर कोई दूसरी चीज नहीं बनेगी. भागवत ने कहा 'हमें उसी पत्थर से वहां मंदिर बनाना चाहिए. अब वह दिन दूर नहीं जब मंदिर की छत पर भगवा झंडा लहरेगा.'

उन्होंने कहा 'यह लोकलुभावन के लिए घोषणा नहीं है, यह हमारे विश्वास का प्रतीक है.' संघ प्रमुख ने कहा 'कई सालों ने संघर्ष और त्याग के बाद अब यह संभव हो पाएगा,' भागवत ने कहा 'मंदिर उसी शान से बनेगा जैसा पहले वहां स्थित था. 25 साल से राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों के मार्गदर्शन में उन्हीं पत्थरों से मंदिर निर्माण किया जाएगा.'

इसके साथ ही मोहन भागवत ने गोरक्षा की वकालत करते हुए कहा कि हमें गायों की सुरक्षा सक्रिय रूप से करनी होगी. अगर गोहत्या पर बैन नहीं लगेगा, तो हम शांति से नहीं जी सकेंगे. पूरी दुनिया के 2,000 से ज्यादा संत, मठाधीश और VHP नेताओं ने इस सभा में शिरकत की. इन लोगों ने जाति और लिंग भेदभाव पर भी चर्चा की.