view all

RSMSSB भर्ती: राजस्थान में महिलाओं के लिए ढेर सारी भर्तियां, जानें डीटेल

इस योजना में 40 से ज्यादा उम्र तक की महिलाएं भी अप्लाई कर सकती हैं

FP Staff

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टिरियल सर्विस सिलेक्शन सर्विस बोर्ड (RSMSSB) ने नया रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. महिलाओं के लिए जारी इस नोटिफिकेशन में सुपरवाइज़र पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

कुल वैकेंसी- 180


पद- सुपरवाइज़र (महिला)

शैक्षिक योग्यता- अप्लाई करने की इच्छुक महिलाओं को किसी भी यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक (ग्रैजुएट) होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें राजस्थान की संस्कृति और हिंदी, देवनागरी लिपि की जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा- आवेदन करने की अधिक्तम सीमा 40 साल और न्यूनतम आयु 18 साल है. इस सीमा में आरक्षण के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

इस पद पर चुने गई कैंडिडेट्स को 33,800 से 1,06,700 तक सैलरी दी जाएगी. आवेदन की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 मई है. लिखित परीक्षा जुलाई में होगी.

इस परीक्षा के लिए सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी कैटेगरी की फीस 450 रुपए है. नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी के लिए 350 रुपए. एससी-एसटी के लिए ये फीस 250 रुपए है.

कैंडीडेट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.