view all

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड: LDC परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, जानिए अपडेट्स

आरएसएमएसएसबी ने विशेष उम्मीदवारों(विकलांगों) के लिए तारीख 12 अगस्त से 16 सितंबर, 2018 को स्थगित कर दी है.

FP Staff

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एलडीसी की परीक्षा के लिए तारीख और समय की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा दो दिन होगी जिसमें 2 सेशन भी होंगे. बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, यह परीक्षा 12 अगस्त को होगी.

लेकिन 12 अगस्त को होने वाली परीक्षा में केवल वही लोग बैठ सकेंगे जिनके नाम का पहला अक्षर 'A' से 'G' के बीच में है. जिनका नाम 'H' से 'M' के बीच में है उनकी परीक्षा 19 अगस्त को होगी. यह परीक्षा इन दोनों दिनों में दो सेशन में होगी.


अभी तक जिन लोगों का नाम 'N' से शुरू होता है, उनके लिए कोई सूचना नहीं है. इस बीच, आरएसएमएसएसबी ने विशेष उम्मीदवारों(विकलांगों) के लिए तारीख 12 अगस्त से 16 सितंबर, 2018 को स्थगित कर दी है.

परीक्षा केवल उनके गृह जिले में आयोजित की जाएगी. जिनकी परीक्षा 19 अगस्त, 9 सितंबर और 16 सितंबर को निर्धारित की गई है, ऐसे विशेष उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं है.