view all

RRB Group D admit card 2018: अगस्त के अंत तक जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

फिलहाल ये जान लें कि आज यानी सोमवार से शुरू हो चुकी ग्रुप 'c' की परीक्षा में करीब 47.55 लाख लोग बैठने वाले हैं.

FP Staff

रेलवे में ग्रुप 'c' की 66,502 पदों के लिए परीक्षा सोमवार सुबह से जारी है. ये परीक्षाएं 13,14,17,20,21,29,30 और 31 अगस्त को आयोजित होंगी. वहीं

ग्रुप 'D' के खाली पदों के लिए परीक्षाएं सितंबर में शुरू होंगी.


अभी तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. कुछ सूत्रों का कहना है कि अगस्त के अंत तक एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

जैसे ही इसकी कोई आधिकारिक सूचना मिलती है और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं, वैसे ही परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग-इन कर के कॉल लेटर डॉउनलोड कर सकेंगे.

फिलहाल ये जान लें कि आज यानी सोमवार से शुरू हो चुकी ग्रुप 'c' की परीक्षा में करीब 47.55 लाख लोग बैठने वाले हैं. वहीं रेलवे के सभी पदों के लिए एप्लाई किए गए लोगों की कुल संख्या की तरफ देखें तो यह करोड़ो में है.

इन सभी खाली पदों में ज्यादातर सहायक लोको पॉयलट और टेक्नीसियन की हैं.